RRB Group D NTPC Practice Set 2 | RRB NTPC GROUP D PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PDF...
Copyright by Abhijeet
Mishra
(1) स्वर्ण
मंदिर कौन से झील में स्थित है.?
(a) स्वर्णिम झील (b) अमृत सरोवर झील
(c) सुखना झील (d) कोई नहीं
(2) इनमें
से कौन सा भारत में सबसे लंबा ग्लेशियर है.?
(a) गंगोत्री ग्लेशियर (b) शाफत ग्लेशियर
(c) सियाचिन ग्लेशियर (d) कोई नहीं
(3) खजुराहो
समूह स्मारक जो कि एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, कहाँ
स्थित है.?
(a) मध्य प्रदेश (b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखण्ड (d) नेपाल
(4) जयकवाड़ी
परियोजना, जो सबसे बड़ी सिंचाई परियोजनाओं में से एक है, किस
नदी पर बना है.?
(a) तापी (b) कृष्णा
(c) नर्मदा (d) गोदावरी
(5) भारत
गणराज्य में, संघ शासित प्रदेश का प्रशासनिक प्रमुख कौन होता है.?
(a) उपराज्यपाल (b) राज्यपाल
(c) राष्ट्रपति (d) प्रधानमंत्री
(6) नोबेल
पुरस्कार विजेता बनने वाले पहले भारतीय कौन थे.?
(a) रविंद्रनाथ टैगोर (b) महात्मा गाँधी
(c) मदर टेरेसा (d) कोई नहीं
(7) निम्नलिखित
में से कौन सा तकनीकी आविष्कार पहले आया था.?
(a) टेलीग्राफ (b) टेलीफोन
(c) दूरबीन (d) टेलिटाइप
(8) एक
दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के पहले कप्तान कौन थे.?
(a) अजित वाडेकर (b) सुनील गवास्कर
(c) कपिल देव (d) कोई नहीं
(9) ओलंपिक
में शुरू किया जाने वाला पहला महिला खेल कौन सा था.?
(a) बैडमिंटन (b) वॉलीबॉल
(c) गोल्फ (d) जिमनास्टिक
(10) बेसिलिका
ऑफ बॉम यीशु, जो एक विश्व विरासत स्थल है, किस
राज्य में स्थित है.?
(a) गोवा (b) आंध्रप्रदेश
(c) केरल (d) बिहार
(11) यदि
किसी पदार्थ का pH मान 7 से कम है तो उसे क्या माना जाएगा.?
(a) उदासीन (b) क्षार
(c) समान (d) अम्लीय
(12) इनमें
से क्या रक्त का थक्का जमाने में सहायक है.?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन D
(c) विटामिन K (d)
कोई नहीं
(13) विधुत
धारा का पता लगाने के लिए उपयोग किया जाने वाला उपकरण कौनसा है.?
(a) गैल्वेनोमीटर (b) ट्यूब टेस्टर
(c) अल्टीमीटर (d) फौदोमीटर
(14) भारत
में कौन सा रेलवे स्टेशन का सबसे लम्बा प्लेटफॉर्म है.?
(a) नई दिल्ली (b) झांसी
(c) गोरखपुर (d) पटना
(15) शिक्षा
निम्न सूची में से किसका एक हिस्सा है.?
(a) समवर्ती सूची (b) राज्य सूची
(c) संघ सूची (d) कोई नहीं
(16) सांची
स्तूप का निर्माण निम्नलिखित राजाओं में से किसने कराया था.?
(a) कनिष्क (b) अशोक
(c) समुद्रगुप्त (d) अकबर
(17) निम्न
में से क्या पूरक माल की मांग को दर्शाता है.?
(a) संयुक्त मांग (b) व्युत्पन्न मांग
(c) प्रत्यक्ष मांग (d) कोई नहीं
(18) राष्ट्रीय
युवा दिवस किसके जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है.?
(a) एस राधाकृष्णन (b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सुभाष चंद्र बोस (d) स्वामी विवेकानन्द
(19) पुस्तक
सेकेंड नाइट के लेखक कौन है.?
(a) संदीप पांडे (b) अजय कुमार
(c) राजीव डोगरा (d) कोई नहीं
(20) निम्नलिखित
में से किस गैस का उपयोग फल को पकाने में किया जाता है.?
(a) ऑक्सीजन (b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) हीलियम (d) एथिलीन
(21) बेकिंग
सोडा का रासायनिक नाम क्या है.?
(a) पोटैशियम नाइट्रेट (b) सोडियम क्लोराइड
(c) पोटेशियम क्लोराइड (d) सोडियम बाइकार्बोनेट
(22) मायोपिया
किसे प्रभावित करने वाली एक बीमारी है.?
(a) मस्तिष्क (b) दिल
(c) आंखे (d) फेफड़े
(23) जस्ता
की परमाणु संख्या क्या है.?
(a) 56 (b) 15
(c) 30 (d)
25
(24) बॉक्साइट
किसका अयस्क/खनिज है.?
(a) एल्यूमिनियम (b) बेरिलियम
(c) लेड (d) टिन
(25) निम्नलिखित
में से कौन सा समुद्र ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड से अलग करता है.?
(a) तिमोर सागर (b) लाल सागर
(c) टैजमन सागर (d) प्रशांत महासागर
(26) आनंद
देशपांडे किस खेल से संबंधित है.?
(a) हॉकी (b) टेनिस
(c) बैडमिंटन (d) क्रिकेट
(27) राज्य
सभा (उच्च सदन) की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है.?
(a) 245 (b) 260
(c) 250 (d)
230
(28) बल
की मानक इकाई क्या है.?
(a) पास्कल (b) किलो
(c) टेस्ला (d) न्यूटन
(29) किस
माध्यम में ध्वनि की गति सबसे तेज होती है.?
(a) द्रव (b) ठोस
(c) गैस (d) कोई नहीं
(30) मछली
में कितने ह्रदय कक्ष होते हैं.?
(a) 2 कक्ष (b) 3 कक्ष
(c) 4 कक्ष (d) 8 कक्ष
(31) निम्नलिखित
में से कौन सा सबसे अधिक हॉर्मोन स्रावित करता है.?
(a) आमाशय (b) पीयूष ग्रंथि
(c) फेफड़े (d) वृक्क
(32) प्रकाश
की गति किसके द्वारा मापी गई थी.?
(a) रोमर (b) न्यूटन
(c) गैलीलियो (d) आइंस्टीन
(33) निम्न
में से कौन सी बीमारी आयोडीन की कमी से होती है.?
(a) बेरी बेरी (b) घेंघा
(c) स्कर्वी (d) कोई नहीं
(34) येलोस्टोन
नेशनल पार्क निम्नलिखित देशों में से किस देश में स्थित है.?
(a) इंग्लैंड (b) चीन
(c) अमेरिका (d) ऑस्ट्रेलिया
(35) निम्नलिखित
में से कौन सा एल्युमिनियम का अयस्क नहीं है.?
(a) केओलिन (b) कोरंडम
(c) क्रायोलाइट (d) चँल्कोसाइट
(36) किस
उपग्रह को बिग बर्ड के नाम से जाना जाता है.?
(a) जीसैट- 11 (b)
जीसैट- 29
(c) माइक्रोसैट - R
(d) कोई नहीं
(37) कौन
सा मार्शल आर्ट नृत्य भारत के पंजाब क्षेत्र से संबंधित है.?
(a) सिलंबम (b) मुकना
(c) गटका (d) अदिथाडा
(38) निम्नलिखित
में से कौन सा प्रोटोज़ोआ है.?
(a) ट्रिपैनोसोमा (b) साइकॉन
(c) फैसिओला (d) कोई नहीं
(39) नींबू
के रस का pH कितना होता है.?
(a) 3.8 (b) 5.5
(c) 6.6 (d) 2.5
(40) बिहु
निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य का लोकनृत्य है.?
(a) असम (b) बिहार
(c) केरल (d) कोलकाता
(41) निम्नलिखित
में से किसे रक्त परिसंचरण का जनक कहा जाता है.?
(a) लैंड स्टेनर (b) लिपमैन
(c) विलियम हार्वे (d) कोई नहीं
(42) किस
देश ने अपनी राजनीतिक राजधानी बुजुम्बुरा से गितेगा में बदल दी.?
(a) बुरुंडी (b) सूडान
(c) सोमालिया (d) कोई नहीं
(43) निम्नलिखित
में से टी-20 क्रिकेट में 2000
रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला
क्रिकेट खिलाड़ी कौन है.?
(a) झुलन गोस्वामी (b) स्मृति मंधाना
(c) मिताली राज (d) पूनम रावत
(44) लिंकन
इन द बार्डो के लेखक कौन है.?
(a) डेविड हरबर्ट (b) डोरिस कनर्स
(c) जार्ज साँडर्स (d) कोई नहीं
(45) स्व
प्रेरण की SI इकाई क्या है.?
(a) UA सेकेंड (b) हेनरी
(c) ओम (d) कोई नहीं
(46) निम्नलिखित
में से कौन सा मैगनीशियम का अयस्क नहीं है.?
(a) मैग्नेसाइट (b) डोलोमाइट
(c) सेंध नमक (d) शोरा (KNO3)
(47) शाका
युग के संस्थापक कौन थे.?
(a) कनिष्क (b) समुद्र गुप्त
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य (d) कोई नहीं
(48) हरिषेण
किस राजा के दरबारी कवि थे.?
(a) अशोक (b) कनिष्क
(c) अकबर (d) समुद्रगुप्त
(49) निम्न
मे से कौन सा शब्द भारतीय संविधान की प्रस्तावना में मौजूद नहीं है.?
(a) न्याय (b) धर्म निरपेक्ष
(c) विविधता (d) समाजवादी
|
StudyWithAMC
By
Abhijeet Mishra
PDF- Click Here