Ticker

6/recent/ticker-posts

3 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन जानें जरूरी बातें...क्या है नए नियम और गाइडलाइंस जाने यहां

दोस्तों 14 अप्रैल को नरेंद्र मोदी लाइव आ के लॉकडौन को बढ़ाने का निर्देश दिया है। जो कि अब 3 मई तक कर दिया गया है। मोदी ने कहा कि 20 अप्रैल तक हर राज्य व जिलों की अच्छे से जांच की जाए! क्या और कैसे हालात है इसकी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है।
आज की मुख्य बातें-
◆ बुजुर्गों को बाहर निकलने पर रोक । घर पर रखें विशेष ध्यान।

◆ सभी से अनुरोध किया Aarogya Setu App डाऊनलोड करने के लिए।

◆ घर पर बने मास्क का करें प्रयोग।

◆ रोज कमाने खाने वाले मजदूरों को कुछ राहत दी जाएगी।

◆ रोड पर बाहन नहीं निकालने के निर्देश (e-Pass बनवा सकते हैं)

◆ LockDown को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है।