|
|
|
Free
Onlline Mock Test- Click Here
Like Share & Support
·
हाल ही में किस
हाईकोर्ट की 11 सदस्यीय फुल बेंच ने अपने ही न्यायाधीश
के द्वारा दिए गए न्यायिक भ्रष्टाचार के संरक्षण संबंधी टिप्पणी के लिए जस्टिस
राकेश कुमार के सभी न्यायिक अधिकार निलंबित रखा है.?
(a) इलाहाबाद उच्च न्यायालय (b) पटना उच्च
न्यायालय
(c) दिल्ली उच्च न्यायालय (d) झारखंड उच्च न्यायालय
·
(2) प्रधानमंत्री ने खेल दिवस पर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य
एवं रोगों से बचाव के लिए किस अभियान का शुभारंभ किया है.?
(a) फिट इंडिया मूवमेंट (b) खेलो इंडिया मूवमेंट
(c) फिटनेस इंडिया मूवमेंट (d) अत्रि टैक्स इंडिया मूवमेंट
·
(3) हाल ही में दिवंगत स्वर्गीय अरुण जेटली किन पदों पर रह चुके
थे.?
(a) वित्त एवं रक्षा मंत्री (b) सूचना प्रसारण मंत्री
(c) एडीशनल सॉलीसीटर जनरल (d) यह सभी
·
(4) वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में पीवी सिंधु ने किसे हराया.?
(a) नोजोमी ओकुहारा (b) झेंग निंग
(c) जोनाटन क्रिस्टी (d) ताई जू भिंग
·
(5) हाल ही में संपन्न जी 7 सम्मेलन (45वीं) कहां संपन्न
हुई.?
(a) पेरिस (फ्रांस) (b) विआरित्ज
(फ्रांस)
(c) लंदन (इंग्लैंड) (d) बाकू (अजरबैजान)
·
(6) निम्न में से किसे वर्ष 2019 में खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है.?
(a) दीपा मलिक, बजरंग पुनिया (b) साइना नेहवाल
(c) पी.वी.सिंधु (d) कोई नहीं
·
(7) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 12 अगस्त 1942 को भागलपुर
कारागार ले जाते समय किस स्वतंत्रता सेनानी को विद्यार्थियों ने पुलिस से छुड़ा
लिया था.?
(a) प्रभावती देवी (b) रामप्यारी देवी
(c) सरस्वती देवी (d) शांति देवी
·
(8) स्वतंत्र भारत का पहला छात्र आंदोलन कहां हुआ.?
(a) दिल्ली में (b) पटना में
(c) इलाहाबाद में (d) अलीगढ़ में
·
(9) बिहार के बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर विश्व विरासत कब
घोषित किया गया.?
(a) 2002 (b)
2003
(c)
2004 (d) 2005
·
(10) पूर्वी समुद्र की स्वामिनी का नाम है--
(a) श्रीलंका (b) पाकिस्तान
(c) बर्मा (d) भारत
·
(11) अधोलिखित सागरों में से किसमें तटरेखा नहीं है.?
(a) काला सागर (b) सारगैसो सागर
(c) आजोव सागर (d) कैस्पियन सागर
·
(12) कौन सी जल संयोजी यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है.?
(a) बास्पोस (b) जिब्राल्टर
(c) डोवर (d) बेरिंग
·
(13) खानाबदोश जनजाति के लोग सर्वाधिक किस क्षेत्र में में पाए जाते
हैं.?
(a) गर्म नमी वाले प्रदेश (b) ठंडे नमी वाले प्रदेश
(c) वर्षा वाले क्षेत्र (d) शुष्क
क्षेत्र
·
(14) किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है.?
(a) नीग्रोयड (b) मंगोलॉयड
(c) ऑस्ट्रेलॉयड (d) काकेशियाई
·
(15) तुंग्या कृषि कहां की जाती है.?
(a) म्यानमार (b) जापान
(c) न्यूजीलैंड (d) फिलीपींस
·
(16) निम्नलिखित देशों के नामों में से किसके नाम का मतलब लगभग
होता है "40 कबीलों का देश".?
(a) कजाखस्तान (b) किरगिज़स्तान
(c) ताजिकिस्तान (d) उजबेकिस्तान
·
(17) निम्न में से किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती
है.?
(a) मेघालय (b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर (d) मिजोरम
·
(18) धूपगढ़ चोटी स्थित है--
(a) सतपुड़ा रेंज में (b) अरावली रेंज में
(c) विंध्य रेंज में (d) कोई नहीं
·
(19) गंगा नदी की एकमात्र सहायक नदी जिसका उद्गम मैदान में है, को चिन्हित करिए--
(a) सोन (b) शारदा अथवा सरयू
(c) गोमती (d) रामगंगा
·
(20) पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान कौन था.?
(a) अबुल फजल (b) अब्दुल कादिर
(c) अलबरुनी (d) दारा शिकोहा
·
(21) प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो किसके दरबार में रहे.?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) इल्तुतमिश
(c) मोहम्मद बिन तुगलक (d) कुतुबुद्दीन ऐबक
·
(22) सिर्र-ए-अकबर के लेखक कौन थे.?
(a) अबुल फजल (b) दारा शिकोहा
(c) मुल्ला शाह (d) वलीउल्लाह
·
(23) गुलाम का गुलाम किसे कहा गया था.?
(a) मोहम्मद गोरी (b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बलबन (d) इल्तुतमिश
·
(24) निम्नलिखित में से कौन सी प्रथा चतुष्टय वेदोत्तर काल में
प्रचलित हुई.?
(a) धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष
(b) ब्राह्मण-क्षत्रिय-वैश्य-शूद्र
(c) ब्रह्मचर्य-गृहस्थ-आश्रम-वानप्रस्थ-सन्यास
(d) इंद्र-सूर्य-रुद्र-मरुत
·
(25) कौन सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किंतु उलेमा लोगों
ने विरोध किया.?
(a) बलबन (b) अलाउद्दीन
(c) मुहम्मद तुग़लक़ (d) इल्तुतमिश
·
(26) संस्कारों की कुल संख्या कितनी है.?
(a) 10 (b) 12
(c) 15 (d)
16
·
(27) भारत के किस स्थान की खुदाई से लौह धातु
के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं.?
(a) तक्षशिला (b) अतरंजीखेड़ा
(c) कौशाम्बी (d) हस्तिनापुर
·
(28) महाभारत मूलतः किस रूप में जानी जाती थी.?
(a) वृहत्कथा (b) ब्राहमण
(c) वृहतसंहिता (d) जयसंहिता
·
(29) "जो यहां है वह अन्यत्र भी है,जो यहां नहीं है वह कहीं नहीं है" यह निम्न में से किस
ग्रंथ में कहा गया है.?
(a) रामायण (b) महाभारत
(c) गीता (d) राजतरंगिणी
·
(30) कल्हण की राजतरंगिणी को किसने आगे बढ़ाया.?
(a) बिल्हण एवं मेरुतुंग (b) बिल्हण एवं मम्मट
(c) जोनराज एवं मेरुतुंग (d) जोनराज एवं
श्रीवर
·
(31) निम्नलिखित में से किससे स्वर्ग से उत्पन्न सेनानायक कहा
गया.?
(a) अल्बुकर्क (b) रॉबर्ट
क्लाइव
(c) फ्रांसिस डूप्ले (d) लॉर्ड कॉर्नवालिस
·
(32) राज्य के खर्च पर हज व्यवस्था करने वाला पहला भारतीय शासक कौन
था.?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) फिरोज तुगलक
(c) अकबर (d) औरंगजेब
·
(33) निम्न में कौन सी स्मृति प्राचीनतम है.?
(a) मनु स्मृति (b) याज्ञवल्क्य
(c) नारद स्मृति (d) पराशर स्मृति
·
(34) सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना पद किसके पास पत्र
लिखकर त्याग दे सकता है.?
(a) मुख्य न्यायधीश (b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री (d) राज्यपाल
·
(35) निम्नलिखित में से किस विधायी सदन को समाप्त किया जा सकता
है.?
(a) राज्य सभा (b) विधान सभा
(c) लोक सभा (d) विधान परिषद्
·
(36) आपातकाल में किसी राज्य विधानसभा की अवधि बढ़ाई जा सकती है
किसके द्वारा.?
(a) राष्ट्रपति (b) संसद
(c) राज्य के राज्यपाल (d) राज्य विधानमंडल
·
(37) निम्न में से किस संघ शासित क्षेत्र में विधानसभा नहीं है.?
(a) जम्मू व कश्मीर (b) लेह व लद्दाख
(c) दिल्ली (d) पुडुचेरी
·
(38) भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए
पुनः निर्वाचन की योग्यताएं निर्धारित करता है.?
(a) अनुच्छेद- 52 (b) अनुच्छेद- 54
(c) अनुच्छेद- 55 (d) अनुच्छेद- 57
·
(39) वर्तमान में भारत में राज्यों एवं
केंद्र शासित क्षेत्रों की संख्या कितनी है.?
(a) 28
& 7 (b) 29
& 7
(c) 28
& 8 (d) 28 & 9
·
(40) किस वर्ष में जन गण मन को भारत के
राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया था.?
(a)
1911 (b) 1912
(c) 1950 (d) 1951
·
(41) संविधान सभा द्वारा स्थापित मौलिक
अधिकारों और अल्पसंख्यकों हेतु सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन थे.?
(a) पंडित नेहरू (b) सरदार पटेल
(c) अबुल कलाम (d) अंबेडकर
·
(42) वनों का प्रबन्धन एवं रख-रखाव का विज्ञान है.?
(a) पिशीकल्चर (b) सिल्वीकल्चर
(c) सेरीकल्चर (d) एपिकल्चर
·
(43) सबसे मजबूत मांसपेशी पाई जाती है.?
(a) उंगलियों में (b) कलाई में
(c) जाँघ में (d) जबड़ो में
·
(44) प्रकाश संश्लेषण हेतु निम्न में से कौन कभी सीमा कारी कारक
नहीं होता है.?
(a) ऑक्सीजन (b) प्रकाश
(c) क्लोरोफिल (d) कार्बन डाइऑक्साइड
·
(45) फंगस में भोज्य पदार्थ संग्रहित किस रूप में होता है.?
(a) स्टार्च में (b) फ्रूक्टोज में
(c) ग्लाइकोजन में (d) सुक्रोज में
·
(46) राष्ट्रीय उद्यान किस को सुरक्षित रखता है.?
(a) केवल प्राणि को (b) केवल वनस्पति को
(c) वनस्पति एवं प्राणि को (d) संपूर्ण
पारस्थितिक तंत्र
·
(47) प्रकाश संश्लेषण है--
(a) एक ऊष्माशोषी प्रक्रम (b) एक उष्मा क्षेपी
प्रक्रम
(c) एक उदासीन प्रक्रम (d) कोई नहीं
·
(48) एक मोनोहाइब्रिड क्रॉस के लिए अनुवांशिक अनुपात क्या है.?
(a) 3 :
1 (b) 9 : 3 : 3 : 1
(c) 1 : 2 : 1 (d) 1
: 1 : 1
·
(49) प्रोटीन की कमी से कौन सी बीमारी होती
है.?
(a) रिकेट्स (b) अस्टिओमलेशिया
(c) क्वाशियोरकर (d) जैरोफथैलिमया
·
(50) लाल रक्त कणों का निर्माण होता है---
(a) गुर्दे में (b) अस्थि मज्जा
में
(c) छोटी आँत में (d) फेफड़ो में
Daily Live Test @09:00
pm
Download PDF - Click Here
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel
v www.Studywithamc.com