PART- 04 Most Important Gk/Gs/Ga questions for railway/ALP/Tech/RPF/RPSF/SI/Others CBT Test Live..
·
निम्नलिखित में से कौन सा वास्तविक फल है.?
(a) नाशपाती (b) नारियल
(c) सेब (d) काजू
·
(2) किससे ट्रिक शब्द का संबन्ध है--
(a) शतरंज (b) ब्रिज
(c) क्रिकेट (d) टेनिस
·
(3) हमारा राष्ट्रीय गीत है--
(a) सारे जहाँ से अच्छा (b) झंडा ऊँचा रहे हमारा
(c) बंदे मातरम् (d) जन गण मन
·
(4) निम्नलिखित में से सही जोड़ा कौन सा है.?
(a) असम - ईटानगर (b) अरुणाचल प्रदेश - गुवाहाटी
(c) नागालैण्ड - शिलांग (d) मिजोरम - आइजोल
·
(5) विश्व व्यापार संगठन के 11वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का किस शहर में आयोजन किया गया.?
(a) न्यूयॉर्क (b) लंदन
(c) रोम (d) ब्यूनस आयर्स
·
(6) निम्न में से कौन सा राज्य तीन तलाक सम्बन्धी विधेयक के मसौदे पर सहमति जताने वाला पहला राज्य बन गया है.?
(a) बिहार (b) उत्तरप्रदेश
(c) केरल (d) मिज़ोरम
·
(7) हाल ही में बॉलीवुड के किस प्रसिद्ध अभिनेता का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया.?
(a) ऋषि कपूर (b) शशि कपूर
(c) देव आनंद (d) एम विजयन
·
(8) फॉरेन पॉलिसी मैगजीन में प्रकाशित वर्ष 2017 के 50 अग्रणी वैश्विक विचार की लिस्ट में किस भारतीय अमेरिकी को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ.?
(a) अजय चटवाल (b) योगेन्द्र आहलुवालिया
(c) कमला हैरिस (d) जतिन दास
·
(9) निम्न में से किस राज्य ने ऐतिहासिक इमारतों, किलों और महलों को वायुमार्ग से जोड़ने हेतु पैलस ऑन विंग्स सेवा शुरू करने की योजना बनायी है.?
(a) झारखण्ड (b) राजस्थान
(c) पंजाब (d) कोई नहीं
·
(10) भारतीय नौसेना दिवस निम्न में से किस तारीख को मनाया जाता है.?
(a) 12 दिसंबर (b) 20 दिसंबर
(c) 04 दिसंबर (d) 15 दिसंबर
·
(11) निम्न में से किस जगह पर माइक्रोमीटर की डेटम लाइन होती है.?
(a) थिंबल पर (b) फ्रेम पर
(c) अन्यत्र (d) कोई नहीं
·
(12) सिलिंडर में पिस्टन के अधिकतम उच्च बिंदु को क्या कहते हैं.?
(a) TDC (b) BDC
(c) स्ट्रोक (d) कोई नहीं
·
(13) धारिता एक राशि है--
(a) सदिश (b) अदिश
(c) कहा नहीं जा सकता (d) कोई नहीं
·
(14) हाइड्रोमीटर नापने का यंत्र है--
(a) ध्वनि की तीव्रता (b) वायु की आर्द्रता
(c) जल का घनत्व (d) विधुत धारा
·
(15) आग बुझाने वाली गैस--
(a) क्लोरीन (b) अमोनिया
(c) हाइड्रोजन (d) कार्बन डाइऑक्साइड
·
(16) उष्मा का उत्तम संचालक है--
(a) एल्यूमीनियम (b) आयरन
(c) सिल्वर (d) कॉपर
·
(17) DC शंट मोटर का प्रयोग निम्न में से किसके संचालन में किया जाता है.?
(a) मशीन टूल्स (b) ट्रेन
(c) क्रेन (d) होइस्टे्स
·
(18) सूखा बर्फ क्या है.?
(a) कैल्सियम हाइड्रोक्साइड (b) सालिड कार्बन डाइऑक्साइड
(c) सोडियम हाइड्रोक्साइड (d) कोई नहीं
·
(19) मेटोमार्फिक चट्टानों का उदाहरण है--
(a) ग्रेनाइट (b) स्लेट
(c) मार्बल (d) लाइम स्टोन
·
(20) मलेरिया प्रभावित करता है--
(a) ह्रदय को (b) स्प्लीन को
(c) फेफड़ों को (d) वृक्क को
·
(21) शुद्ध घी में वनस्पति घी की मिलावट का पता लगाने के लिए कौन सा परीक्षण किया जाता है.?
(a) हाफमेन टेस्ट (b) आक परीक्षण
(c) वेलेन्टा परीक्षण (d) निकिल टेस्ट
·
(22) ओणम् किस राज्य का मुख्य त्योहार है.?
(a) पंजाब (b) गुजरात
(c) केरल (d) आंध्र प्रदेश
·
(23) मछली किस माध्यम से श्वास लेती है.?
(a) नाक (b) फेफड़ों
(c) फिन्स (d) गिल्स
·
(24) निम्नलिखित में से कौन मैमल नहीं है.?
(a) बकरा (b) गाय
(c) ह्वेल (d) मछली
·
(25) इनमें से सबसे कठोर तत्व है--
(a) हीरा (b) प्लेटिनम
(c) चाँदी (d) ग्रेफाइट
·
(26) निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन खून का थक्का बनाने में सहायक होता है.?
(a) विटामिन के (b) विटामिन बी वन
(c) विटामिन बी टू (d) विटामिन डी
·
(27) किस परिपथ में आउटपुट सिगनल एमीटर से प्राप्त किया जाता है--
(a) कॉमन एमीटर (b) एमीटर फालोअर
(c) कॉमन बेस (d) कोई नहीं
·
(28) कौन सा स्थान थंडर ड्रेगन की भूमि के नाम से विख्यात है.?
(a) नेपाल (b) तिब्बत
(c) भूटान (d) अफगानिस्तान
·
(29) मदर टरेसा का जन्म कहाँ हुआ था.?
(a) स्विट्ज़रलैंड (b) भारत
(c) अल्बानिया (d) जर्मनी
·
(30) निम्नलिखित में से कौन सी नदी पूर्व दिशा की ओर बहती है.?
(a) कावेरी (b) सोन
(c) नर्मदा (d) ताप्ती
·
(31) मुद्राराक्षस किसने लिखा है.?
(a) कौटिल्य (b) विशाखदत्त
(c) कल्हण (d) कालिदास
·
(32) निम्नलिखित में से व्यस्ततम महासागरीय व्यापार मार्ग कौन सा है.?
(a) अंतरीप मार्ग (b) मलक्का जलडमरूमध्य
(c) पनामा नहर (d) स्वेज नहर
·
(33) वैध मुद्रा का अर्थ है--
(a) चैक (b) ड्राफ्ट
(c) विनियम पत्र (d) करेंसी नोट
·
(34) किस देश ने उपग्रह को सबसे पहले सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में छोड़ा था.?
(a) यू एस (b) यू के
(c) यू एस एस आर (d) फ्रांस
·
(35) विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है.?
(a) टोकियो (b) वाशिंगटन
(c) पेरिस (d) नई दिल्ली
·
(36) राष्ट्रमंडल खेल पहली बार कब आयोजित किए गए थे.?
(a) 1948
(b) 1938
(c) 1934
(d) 1930
·
(37) महान नाटककार जॉर्ज बर्नार्ड शॉ क्या थे.?
(a) एक आइरिशमैन (b) एक इंग्लिश मैन
(c) एक स्कॉट्समैन (d) एक वेल्श
·
(38) पशु जो समुद्र में रहते है, मगर ताजा पानी में प्रजनन करते हैं, उन्हें कहा जाता है--
(a) समुद्राभिगामी (b) समुद्रापगामी
(c) नरभक्षी (d) उभयचर
·
(39) हार्मोन आमतौर पर किसमें नहीं होते.?
(a) चूहा (b) बन्दर
(c) बैक्टीरिया (d) बिल्ली
·
(40) डेंगू ज्वर कारण है--
(a) कवक (b) बैक्टीरिया
(c) प्रोटोज़ोआ (d) वायरस
·
(41) निम्नलिखित में से किसको उत्तम कोलेस्ट्रॉल माना जाता है.?
(a) VLDL
(b) LDL
(c) HDL
(d) ट्राइग्लिसराइड्ज
·
(42) थैलेसीमिया एक आनुवंशिक बीमारी है, यह किसको प्रभावित करती है.?
(a) रुधिर (b) वृक्क
(c) फुप्फुस (d) ह्रदय
·
(43) ऑपरेशन फ्लड किससे संबन्धित है.?
(a) बाढ़ नियन्त्रण (b) पानी
(c) दुग्ध उत्पादन (d) कोई नहीं
·
(44) कोई भारतीय नागरिक न्यूयार्क में फ्लैट किराए पर ले तो वह किसमें शामिल किया जाएगा.?
(a) भारत के GNP में (b) भारत के GDP में
(c) यू एस के GNP में (d) कोई नहीं
·
(45) अवमूल्यन आयात को क्या बनाता है.?
(a) प्रतिस्पर्धी (b) बेलोच
(c) सस्ता (d) महँगा
·
(46) पादपों द्वारा अवशोषित जल का अतिरिक्त अंश किसके द्वारा बाहर निकाला जाता है.?
(a) परासरण (b) विसरण
(c) वाष्पोत्सर्जन (d) वाष्पन
·
(47) प्रमुख वायु प्रदूषक का एक उदाहरण है--
(a) ऑक्सीजन (b) हीलियम
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड (d) कार्बन डाइऑक्साइड
·
(48) एक चींटी किसके अस्तित्व के कारण हर दिशा में वस्तुओं को देख सकती है.?
(a) साधारण आँखें (b) सिर के ऊपर आँखें
(c) सुविकसित आँखें (d) संयुक्त आँखें
·
(49) किस शहर में आयुष और तंदुरुस्ती पर पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आरोग्य 2017 का आयोजन किया गया.?
(a) पटना (b) रांची
(c) नई दिल्ली (d) लखनऊ
·
(50) निम्न में से किस देश के शोधकर्ताओं नें कैंसर मेटास्टेसिस से संबंधित दवा विकसित करने की हाल ही में घोषणा की.?
(a) पाकिस्तान (b) भारत
(c) भूटान (d) जापान
Daily Live Test @09pm
LIKE SHARE
& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel