Ticker

6/recent/ticker-posts

railway group d previous year question paper in hindi pdf...

railway group d previous year question paper in hindi pdf...

RRB Group D Previous Exam Papers Hindi free Download




जलियांवाला बाग कत्लेआम से किस अंग्रेज का संबन्ध था.?

(a) जनरल डायर (b) वारेन हेस्टिंग्स

(c) लार्ड डलहौजी  (d) लार्ड ऐटली



वायुमण्डल के दबाव को नापने हेतु कौन सा यंत्र प्रयोग होता है.?
(a) थर्मामीटर (b) बैरोमीटर
(c) सीस्मोमीटर (d) ओसिलोस्कोप

त्रिमूर्ति किसके साथ संबंधित है.?
(a) एलोरा (b) अजंता
(c) खजुराहो (d) एलीफैण्टा की गुफाएँ

मानव शरीर का कौन सा अंग निमोनिया से प्रभावित होता है.?
(a) आँत (b) यकृत
(c) फेफड़े (d) अग्न्याशय

लौह तत्व का सबसे अच्छा स्रोत्र क्या है.?
(a) हरी सब्जियाँ (b) आम
(c) केला (d) गाजर

गर्म लावा के शीतल होने से कौन सी चट्टान बनती है.?
(a) ग्रेनाइट (b) लाइमस्टोन
(c) सैण्डस्टोन (d) शैल

चन्द्रमा पर कदम रखने वाला पहला मनुष्य कौन था.?
(a) ऐल्ड्रिन (b) कोलिन्स
(c) नील आर्मस्ट्रांग (d) कोई नहीं

साम्भर नमक झील किस राज्य में स्थित है.?
(a) राजस्थान (b) हिमाचल प्रदेश
(c) कर्नाटक (d) मध्य प्रदेश

सोयाबीन किसके उत्तम स्रोत्र है.?
(a) विटामिन (b) प्रोटीन
(c) कार्बोहाइड्रेट (d) मिनरल्स

खून में ग्लूकोज की मात्रा की जाँच के लिए कौन सा यंत्र प्रयोग किया जाता है.?
(a) ग्लूकोमीटर (b) बैरोमीटर
(c) स्पेक्ट्रोमीटर (d) ओसिलोस्कोप

कीट/कीड़ों के अध्ययन को क्या कहते हैं.?
(a) एंटोलॉजी (b) एन्थ्रोपोलॉजी
(c) ऑटोलॉजी (d) एंटोलोलॉजी

भारत निम्न में से कौन सा अयस्क सबसे अधिक निर्यात करता है.?
(a) ताँबा (b) जिंक
(c) लोहा (d) पेट्रोलियम

पण्डित जवाहर लाल नेहरू का जन्म कब हुआ था.?
(a) 2 अक्टूबर, 1904 (b) 17 नवम्बर, 1919
(c) 15 अगस्त, 1915 (d) 14 नवम्बर, 1889

किसका भौगोलिक उपनाम इस्पात नगरी है.?
(a) जमशेदपुर (b) बोकारो
(c) धनबाद (d) पटना

निम्न में से भारत का राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है.?
(a) बरगद (b) पीपल
(c) नीम (d) लीची

यमुना नदी के किनारे पर स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि को क्या कहते हैं.?
(a) शांति वन (b) विजय घाट
(c) कांति मैदान (d) शक्ति स्थल

सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है" यह नारा किसने बनाया था.?
(a) सुभाष चन्द्र बोस (b) राम प्रसाद बिस्मिल
(c) चन्द्रशेखर आजाद  (d) भगत सिंह

उत्तर प्रदेश में माचिस उद्योग का गढ़ कौन सा है.?
(a) बरेली (b) मुरादाबाद
(c) रामनगर (d) मिर्जापुर

हेवी वाटर का कहाँ उपयोग होता है.?
(a) परमाणु संयंत्र में (b) बड़े अस्पतालों में
(c) रेल इंजनों में (d) रॉकेटों में

भारत छोड़ो आन्दोलन किस वर्ष में शुरू हुआ.?
(a) 1905 (b) 1947
(c) 1942 (d) 1945

चितरंजन लोको कारखाना कहाँ स्थित है.?
(a) बिहार (b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल (d) असम

लोनार झील किस राज्य में स्थित है.?
(a) राजस्थान (b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र (d) केरल

बेगमपेट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा किस शहर में है.?
(a) हैदराबाद (b) दिल्ली
(c) पण्जी (d) चेन्नई

किस देश ने प्रथम एशियन खेलों का आयोजन किया था.?
(a) जापान (b) भारत
(c) थाईलैंड (d) मलेशिया

दक्षिण अफ्रीका की राजधानी कौन सी है.?
(a) मिस्र (b) प्रिटोरिया
(c) जोहान्सबर्ग (d) रोम

अजन्ता एलोरा की गुफाएं किस राज्य में है.?
(a) राजस्थान (b) गुजरात
(c) आन्ध्र प्रदेश (d) महाराष्ट्र

कुनैन किस पौधे से प्राप्त की जाती है.?
(a) सिनकोना (b) कोकोआ
(c) मलबेरी (d) यूकोलिप्टस

खून का थक्का बनाने में कौन सा विटामिन जिम्मेवार है.?
(a) A (b) B
(c) K (d) E

मलेरिया का कीटाणु क्या होता है.?
(a) वायरस (b) बैक्टीरिया
(c) फफूँद (d) कोई नहीं

अफगानिस्तान की मुद्रा कौन सी है.?
(a) दीनार (b) अफगानी
(c) टका (d) डॉलर

सात पहाड़ियों का शहर के नाम से किस देश को जाना जाता है.?
(a) रोम (b) आयरलैंड
(c) न्यूजीलैंड (d) नेपाल

एफिल टॉवर किस देश में स्थित है.?
(a) अमेरिका (b) फ्रांस
(c) जर्मनी (d) रुस


घूमर किस राज्य का प्रमुख लोकनृत्य है.?
(a) गुजरात (b) बिहार
(c) राजस्थान (d) हरियाणा

आमेर का किला कहाँ पर स्थित है.?
(a) जयपुर (b) उदयपुर
(c) जोधपुर (d) अजमेर

रणथम्भौर नेशनल पार्क कहाँ पर स्थित है.?
(a) भरतपुर (b) सवाई माधोपुर
(c) कोटा (d) उदयपुर

भारत में पुरुषों के विवाह करने की न्यूनतम आयु कानून द्वारा क्या निर्धारित है.?
(a) 18 वर्ष (b)21 वर्ष
(c) 25 वर्ष (d) 16 वर्ष

चंद्रमा, पृथ्वी का एक पूर्ण चक्कर लगाता है--
(a) एक दिन में (b) एक साल में
(c) एक हफ्ते में (d) एक महीने में

करो या मरो का नारा किसने दिया था.?
(a) पं. जवाहर लाल नेहरू (b) महात्मा गाँधी
(c) सुभाष चन्द्र बोस (d) भगत सिंह

राज्य सभा में चुने जाने के लिए न्यूनतम आयु है--
(a) 25 वर्ष (b) 30 वर्ष
(c) 35 वर्ष (d) 40 वर्ष

संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र कौन बुला सकता है.?
(a) प्रधानमंत्री (b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) उपराष्ट्रपति (d) राष्ट्रपति

प्याज, आलू तथा अदरक यह सब है--
(a) जड़ (b) तना
(c) पत्ते (d) कोई नहीं

जामा मस्जिद कहाँ है.?
(a) लखनऊ (b) दिल्ली
(c) हैदराबाद (d) पटना

बेरीनाग झील कहाँ पर स्थित है.?
(a) चण्डीगढ़ (b) जम्मू-कश्मीर
(c) उत्तर प्रदेश (d) राजस्थान

गोल्डन सिटी किस शहर का भौगोलिक उपनाम है.?
(a) अमृतसर (b) मुम्बई
(c) लखनऊ (d) श्रीनगर

दक्षिण रेलवे का मुख्यालय कहाँ पर है.?
(a) कानपुर (b) बंगलूरु
(c) चेन्नई (d) मुम्बई

भोपाल गैस त्रासदी की घटना किस वर्ष में हुई थी.?
(a) 1981 (b) 1985
(c) 1982 (d) 1984

भारत के किस शहर को झीलों का शहर कहा जाता है.?
(a) डलहौजी (b) नैनीताल
(c) मैसूर (d) जोधपुर

भारत का पहला चुनाव आयुक्त कौन था.?
(a) टी. एन. शेषन (b) नवीन कुमार
(c) एम. एस. आहलूवालिया (d) सुकूमार सेन

अन्तरिक्ष में जाने वाला पहला भारतीय कौन था.?
(a) राजीव शर्मा (b) राकेश शर्मा
(c) रमेश शर्मा (d) राजेश शर्मा

फ्लाईंग सिख किसे कहा जाता है.?
(a) राम सिंह (b) बोल्ट
(c) मिल्खा सिंह (d) प्रेम सिंह

राजीव गाँधी का जहाँ अंतिम संस्कार हुआ था उसे किस नाम से जाना जाता है.?
(a) जन्म भूमि (b) रणभूमि
(c) वीरभूमि (d) जीत भूमि

क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया में सबसे छोटा देश कौन सा है.?
(a) इटली (b) श्रीलंका
(c) वैटिकन सिटी (d) नार्वे

भारत का पेरिस किस शहर को कहा जाता है.?
(a) जयपुर (b) मुम्बई
(c) दिल्ली (d) श्रीनगर

यामा के लेखक कौन है.?
(a) सूर्यकांत त्रिपाठी (b) सुमित्रानंदन पंत
(c) महादेवी वर्मा (d) वात्स्यायन

चीन की राजधानी कौन सी है.?
(a) हांगकांग (b) बीजिंग
(c) बैंकॉक (d) चीनी ताइपे

शरीर के आंतरिक हिस्सों की जाँच के लिए कौन सा यंत्र प्रयोग किया जाता है.?
(a) ई. सी. जी. मशीन (b) लैप्रोस्कोप
(c) सैस्मोमीटर (d) ओसिलोस्कोप

सूर्य मंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन सा है.?
(a) चन्द्रमा (b) शुक्र
(c) मंगल (d) बुध

चैकमेट किस खेल से संबंधित है.?
(a) बिलियर्ड (b) हॉकी
(c) बाक्सिंग (d) कोई नहीं

ध्यानचन्द का नाम किस खेल से संबद्ध है.?
(a) हॉकी (b) फुटबॉल
(c) क्रिकेट (d) बैडमिंटन

भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति कौन थे.?
(a) डा. एस. राधाकृष्णन (b) जाकिर हुसैन 
(c) वी. वी. गिरि (d) हिदायतउल्ला

Download PDF File- CClick Herelick Here